अग्निपथ योजना के विरोध के कारण रद्द की गई सभी ट्रेनें बहाल, आप भी उठा सकते हैं लाभ

रद्द ट्रेनों के बहाल होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है और कंफर्म टिकट के लिए भटक रहे यात्रियों की मुश्किलें काफी हद तक कम हुई हैं।

111

अग्निपथ योजना के विरोध के कारण रद्द की गई सभी ट्रेनें रेल प्रशासन ने बहाल कर दी हैं। इन ट्रेनों के बहाल होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है और कंफर्म टिकट के लिए भटक रहे यात्रियों की मुश्किलें काफी हद तक कम हुई हैं। बाहर की गई कई ट्रेनें मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरती थी व इस रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से प्रारंभ होती थीं।

यह भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवसः पहलवान बिजेंद्र सिंह ने लोगों को ऐसे किया जागरुक

ये ट्रेनें बहाल
ट्रेनों में बहाल की गई ट्रेनों में 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 13152 जम्मू तवी कोलकाता एक्सप्रेस, 12332 जम्मू तवी हावड़ा एक्सप्रेस, 12356 जम्मू तवी पटना एक्सप्रेस, 15909-10 अवध आसाम एक्सप्रेस, 20503 राजधानी एक्सप्रेस, 13019- 20 बाघ एक्सप्रेस, 12317 कोलकाता अमृतसर एक्सप्रेस, 15531 सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस, 15232 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस, 12491 बरौनी जम्मू तवी एक्सप्रेस, 12557 मुजफ्फरपुर आनंद विहार एक्सप्रेस, 19270 मुजफ्फरपुर पोरबंदर एक्सप्रेस, 13287 दानापुर आनंद विहार एक्सप्रेस, 20355 पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 20356 चंडीगढ़ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस, 1409 बापूधाम मोतिहारी आनंद विहार एक्सप्रेस, 14649 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल आनंद विहार एक्सप्रेस, 15274 आनंद विहार रक्सौल एक्सप्रेस, 15279 सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस, 15274 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस, 14015 रक्सौल आनंद विहार एक्सप्रेस, 12523 न्यू जलपाईगुड़ी नई दिल्ली एक्सप्रेस, 13009 हावड़ा ऋषिकेश दून एक्सप्रेस, 14315 बरेली नई दिल्ली एक्सप्रेस, 04335 मुरादाबाद आनंद विहार एक्सप्रेस शामिल है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.