ऑइल एंड नेचुरल गैस कमीशन के कर्मचारियों को ले जानेवाले पवन हंस का हेलिकॉक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना के समय नौ लोग सवार थे। दुर्घटना तट से 60 नॉटिकल माइल दूर हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पवन हंस द्वारा संचालित सिकोर्स्की एस 76 डी हेलीकॉप्टर तट से 60 नॉटिकल माइल दूर समुद्र में धराशायी हो गया। यह दुर्घटना सागर किरण ऑइल रिग के पास हुई। दुर्घटना के समय नौ लोग सवार थे। जिसमें से चालक दल के दो सदस्यों समेत पांच लोगों को बचा लिया गया परंतु, चार लोगों को बचाने में सफलता नहीं मिल पाई।
ये भी पढ़ें – मुंबईः इमारत हादसे में मृतकों की संख्या हुई 10, घायल चार लोगों का उपचार जारी
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए चार लोगों में से तीन लोग ओएनजीसी के कर्मचारी हैं, जबकि एक संविदा कर्मी था। इन सभी के शव मुंबई पुलिस के कूपर अस्पताल में स्थित शवगृह में लाया गया है।
Join Our WhatsApp Community