इस तिथि से होगा अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन का संचालन, आप भी उठा सकते हैं लाभ

108

रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 03220 अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन का संचालन 02 जुलाई से करने जा रहा है, जबकि 03219 पाटलिपुत्र-आयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन का संचालन 01 जुलाई से किया जाएगा। इससे अयोध्या में प्रभु श्रीराम का दर्शन कर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए अप-डाउन में 03219/03220 पाटलिपुत्र-आयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। 03220 अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन का संचालन 02 जुलाई से 20 अगस्त तक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-लखनऊ होकर चलने वाली गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस सहित इन चार ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को अयोध्या कैंट से 20:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर से रात 12:40 बजे छूटकर पाटलिपुत्र सुबह 09:55 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह से 03219 पाटलिपुत्र-आयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन का संचालन 01 जुलाई से 19 अगस्त तक किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से 19:40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर से देर रात 03 बजे चलकर अयोध्या कैंट पर सुबह 06:30 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन अप-डाउन दोनों तरफ वाया बापूधाम मोतिहारी होकर चलेगी। ट्रेन में कुल 22 बोगियां लगाई जाएंगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.