सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर राजनीतिक और विद्वेषपूर्ण धार्मिक भावनाओं को भड़काने सम्बंधित बयान पोस्ट करने पर पीएसी के जवान शादाब को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। 34वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने इसको लेकर संजीदगी दिखाई है। सेनानायब ने सिपाही को वाहिनी से संबद्ध करने का निर्देश दिया है।
सेनानायक ने कहा कि सिपाही ने पीएसी जैसे अनुशासित बल में रहते हुए सोशल मीडिया पालिसी व उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लगातार राजनीतिक और विद्वेषपूर्ण धार्मिक भावनाओं संबंधित कई पोस्ट किए। मूल रूप से कन्नौज निवासी शादाब की ड्यूटी मऊ जिले में लगाई गई थी। उसे निलंबित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें-महाविकास आघाड़ी के पास हैं कितने विधायक? जानिये आंकड़ो का उलटफेर
सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच बैठाने के साथ ही उसे वाहिनी से संबद्ध किया गया है। शादाब अली के ट्विटर हैंडल से किए गए आपत्तिजनक पोस्ट पर अधिवक्ता कल्पना श्रीवास्तव ने ऐतराज कर वाराणसी समेत शासन स्तर तक के अधिकारियों को ट्विट करते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
Join Our WhatsApp Community