रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ से अप-डाउन में चलने वाली गोमतीनगर-जयपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों में 01 जुलाई से अलग-अलग तारीखों में एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 19715 जयपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस में जयपुर स्टेशन से 01 से 31 जुलाई तक थर्ड एसी इकोनाॅमी श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाया जाएगा। वापसी में 19716 गोमतीनगर-जयपुर एक्सप्रेस में गोमती नगर रेलवे स्टेशन से 02 जुलाई से 01 अगस्त तक थर्ड एसी इकोनाॅमी श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें-उद्धव ठाकरे के इस्तीफे से भाजपा में खुशी की लहर! जानिये, किस नेता ने क्या कहा
इसी तरह से लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 19601/19602 उदयपुर-न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी स्टेशन से 02 से 30 जुलाई तक और न्यूजलपाईगुड़ी स्टेशन से 04 जुलाई से 01 अगस्त तक थर्ड एसी श्रेणी का एक कोच अस्थाई रूप से लगाया जाएगा। अप-डाउन में चलने वाली 14723/14724 भिवानी-कानपुर-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस में भिवानी स्टेशन से 01 से 31 जुलाई तक और कानपुर स्टेशन से 02 जुलाई से 01 अगस्त तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी का कोच अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा। इससे गर्मी के मौसम में यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
Join Our WhatsApp Community