बजरंग दल के नवनियुक्त राष्ट्रीय संयोजक नीरज दानोरिया ने उदयपुर की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह घटना इस्लामिक जिहाद का बर्बर क्रूरतम चेहरा है। इसके पीछे इस्लामी शक्तियां हैं। यह सब भारत को दारुल हरब से दारुल इस्लाम बनाने के लिए काम कर रहे हैं। बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि मदरसों में मौलानाओं द्वारा मुस्लिम नौजवानों को गुमराह कर नापाक इरादों से भटका रहे हैं। मुस्लिम युवा देश के अंदर 72 हूरों के चक्कर में टारगेट कर हिंसा कर रहे हैं।
नीरज दानोरिया ने कहा कि वर्तमान समय में भारत की नौजवान पीढ़ी को संकल्प लेना होगा कि देश के अंदर किसी भी हालत में इनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे। इनके कृत्यों को हम बर्दाश्त भी नहीं करेंगे। देश संविधान से चलेगा शरीयत से नहीं। देश में संविधान है संविधान के दायरे में इनको भी रहना होगा।
यह भी पढ़ें-बिहार में हाहाकारः भारी बारिश बनी आफत, 32 लोगों की गई जान! जानिये, कहां क्या है हाल
आतंकी संगठनों से संबंध का खुलासा
दानेरिया ने कहा कि मेवाड़ की भूमि पराक्रम की भूमि है। युवा उठें और अपनी मातृभूमि की रक्षा करें। यह समय इंगित कर रहा है। दिनेश ने कहा कि इस घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि हत्या में शामिल हत्यारों के कनेक्शन आतंकी संगठनों से हैं।
प्रदेश भर में बजरंग दल प्रदर्शन
बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक दिनेश दानोरिया ने बताया कि उदयपुर की घटना के विरोध में देश भर में 30 जून को बजरंग दल के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के मंत्री देवेंद्र ने बताया कि अवध प्रांत के सभी जिलों में बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना के विरोध में जिला अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।