रेलवे ने अतिरिक्त यात्री को देखते हुए 40 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के 80 डिब्बे बढ़ाए हैं। इससे यात्रियों को यात्रा में राहत मिलेगी। यह जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने 29 जून को दी।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 जुलाई तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 थर्ड एसी और 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे, गाड़ी संख्या 12479/12480, जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 3 जुलाई से 2 अगस्त तक, जबकि बांद्रा टर्मिनलस से 4 जुलाई से 3 अगस्त तक 2 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे, गाड़ी 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से पहली 1/07/22 से 31/07/22 तक तथा दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे, गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 1 जुलाई से 31 जुलाई तक तथा उदयपुर सिटी से दो जुलाई से 1 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे, गाड़ी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 1 जुलाई से 31 जुलाई तक एवं खजुराहो से 3 जुलाई से 2 जुलाई तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बा जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें-मलेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, इस खिलाड़ी को दी मात
इसी तरह गाड़ी संख्या 12990/12989, अजमेर-दादर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 1 जुलाई से 31 जुलाई तक एवं दादर से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बा, गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में में भगत की कोठी से 4 जुलाई से 28 जुलाई तक एवं दादर से 5 जुलाई से 29 जुलाई तक 02 थर्ड एसी व 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे, गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर -दादर – बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 1 जुलाई से 31 जुलाई तक एवं दादर से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 4 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे, गाड़ी संख्या 20971/20972, उदयपुर सिटी – शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 2 जुलाई से 30 जुलाई तक एवं शालीमार से 3 जुलाई से 31 जुलाई तक 01 सेकेंड एसी, 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे जोड़े गए हैं।
Join Our WhatsApp Community