राज्य को 20वां मुख्यमंत्री मिल गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद के लिए एकनाथ शिंदे के नाम की घोषणा करके बड़ा बम फोड़ दिया। उनके साथ भाजपा-शिवसेना (असंतुष्ट गुट) युति के नेता एकनाथ शिंदे थे। अब इस सरकार पर पिछली सरकार से जनहित कार्यों में बीस साबित होने का दबाव रहेगा।
महाविकास आघाड़ी सरकार के लिए बुधवार की रात बैरी साबित हुई। बहुमत साबित करने के एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री रहे उद्धव ठाकरे ने अपनी पारी समाप्ति की घोषणा कर दी। इसके बाद से ही अगली सरकार गठन के प्रक्रिया प्रारंभ हुई और गुरुवार सायंकाल में महाराष्ट्र के नए नाथ (मुख्यमंत्री) एकनाथ शिंदे होंगे इसकी घोषणा कर दी गई।
शिवसैनिक ही मुख्यमंत्री
शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि, उन्होंने शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे को वचन दिया था कि शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाएंगे। इस बात को भाजपा ने चरितार्थ कर दिया है। महाविकास आघाड़ी सरकार के काल में शिवसैनिक के रूप में बालासाहेब के चिरंजीव ही मुख्यमंत्री बन गए तो उसे करेक्ट लाइन पर लाते हुए भाजपा ने कट्टर शिवसैनिक एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बना दिया है।
युति की सत्ता
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस वार्ता में बताया कि, एकनाथ शिंदे के साथ जो 50 विधायक हैं वे और भाजपा के विधायक और सहयोगी विधायक सत्ता में साथ होंगे। दूसरे चरण में होनेवाली शपथ विधि में शिवसेना-भाजपा और सहयोगी निर्दलीय दलों के विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे।