2020 के अंतिम दिनों में आतंकवादी जहां कश्मीर में आतंक फैलाने की कोशिश में लगे है, वहीं भारतीय सुरक्षा बलों ने भी उनके मंसूबों को सफल नहीं होने देने के लिए कमर कस रखी है। इसी कड़ी में 30 दिसंबर को श्रीनगर में एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंतवादियों की पहचान नहीं हो पाई है। 29 दिसंबर की शाम को एचएमटी क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने उस इमारत को घेर लिया। इसके बाद आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर सुरक्षाबलों को जवाबी कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया। इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। इनके लश्कर से जुड़े होने की बात कही जा रही है। मुठभेड़ हाईवे के पास हुआ है।
J&K: 3 terrorists killed in encounter which began in Srinagar's Zadibal following a cordon & search operation launched there, by joint troops of CRPF Valley QAT (Quick Action Team), 115 Bn, 28Bn CRPF and J&K Police. Search operation underway.(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/BQC8OjmeFv
— ANI (@ANI) June 21, 2020
दो दिन पहले पकडे गए थे दो आतंकवादी
बता दें कि 28 दिसंबर को पुंछ में भी दो आतंकवादी पकड़े गए थे। ये जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स से जुड़े हुए थे। इनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। सेना ने बयान में कहा है कि खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान में पुंछ जिले के मेंढर के गुथा हरनी के पास एक गाड़ी से 2 आतंकी पकड़े गए हैं। उके पास के विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
ये भी पढ़ेंः मोहरा बन गया है पाकिस्तान! – एयर फोर्स चीफ
2020 में मारे गए 203 आतंकवादी
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 2020 में अब तक 203 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। इनमें 166 स्थानीय आतंकी भी शामिल हैं, जबकि 37 पाकिस्तानी या अन्य विदेशी मूल के हैं। इस केंद्र शासित प्रदेश में इस दौरान 43 लोग मारे गए हैं, जबकि 92 घायल हुए हैं। इसके साथ ही 2020 में 49 आतंकवादी गिरफ्तार भी किए गए हैं, जबकि 9 आतंकवादियों ने सरेंडर किया है।