अब शिवसेना में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त करनेवालों ही रह पाएंगे। इस संबंध में शिवसेना पार्टी की ओर से एकनिष्ठा प्रतिज्ञापत्र पर हस्ताक्षर करने को कहा गया है। जो विधायकों से लेकर नीचे के उप-शाखा प्रमुख तक के लोगों को देना होगा।
शिवसेना में अब सिर्फ ठाकरेशाही ही चलेगी। विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लगभग 39 शिवसेना विधायकों के असंतुष्ट होकर अलग गुट बनाने से सजग हुई शिवसेना अपने आपको भविष्य में ऐसी स्थिति से बचाने में लगी है। शिवसेना द्वारा निष्ठा प्रतिज्ञापत्र पर हस्ताक्षर लिये जाने के निर्णय का अर्थ मात्र यही लगाया जा रहा है कि, अब यह पार्टी एकनिष्ठों की ही रहेगी यानि ठाकरेशाही ही एकमात्र नेतृत्व होगा।
ये भी पढ़ें – नहीं थम रही लड़ाई, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर शिवसेना की बड़ी कार्रवाई
क्या लिखना है?
आदरणीय शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में मेरा अटूट विश्वास है और उन्हें मेरा पूर्ण समर्थन है। उद्धव ठाकरे के प्रति मैं अपनी पूरी निष्ठा व्यक्त करता हूं।
शिवसेना की पदाधिकारी तालिका, इन्हें करना है हस्ताक्षर
♦ शिवसेनाप्रमुख
♦ शिवसेना पक्षप्रमुख
♦ नेता
♦ उपनेता
♦ विभाग प्रमुख
♦ उप-विभाग प्रमुख
♦ शाखा प्रमुख
♦ उप-शाखा प्रमुख
♦ गट प्रमुख
शिवसेना में इन पदों के अलावा संगठक, महिला संघठक, महिला शाखा प्रमुख, युवा सेना प्रमुख, भारतीय विद्यार्थी सेना, स्थानीय लोकाधिकार समिति जैसी आघाड़ी हैं, जिनके प्रमुख उपरोक्त श्रेणी से ही आते हैं।
Join Our WhatsApp Community