#MaharashtraAssembly विधान सभा अध्यक्ष बने भाजपा शिवसेना युति के राहुल नार्वेकर

112

विधान सभा में अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ, जिसमें शिवसेना शिंदे गुट और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर विजयी हुए। नार्वेकर को 164 मत प्राप्त हुए, जिसमें शिवसेना (शिंदे गुट), भारतीय जनता पार्टी, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, बहुजन विकास आघाड़ी और निर्दलीयों ने उन्हें मत दिये। सदन का कार्यकाल उपमुख्यमंत्री के परिचय और नए विधान सभा के सदस्यों के परिचय से हुआ। इसके पश्चात राज्यपाल महोदय का संदेश और उस पर धन्यवाद प्रस्ताव पर दल के नेताओं ने आभार व्यक्त किया।

राहुल नार्वेकर मुंबई के कुलाबा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। उनके चयन के बाद इस पद पर बैठनेवाले सबसे युवा अध्यक्षों में उनकी गिनती होगी। राहुल नार्वेकर पक्ष में भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना शिंदे गुट के विधायक और निर्दलीयों ने मतदान किया। जबकि शिवसेना के उम्मीदवार राजन सालवी के समर्थन में शिवसेना के बचे विधायक, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने मतदान किया। प्रात्यक्षिक गिनती के आधार पर मतदान संपन्न हुआ।

किसको मिले कितने मत?
राहुल नार्वेकर (भाजपा शिवसेना युति) – 164
राजन सालवी (महाविकास आघाड़ी) – 107
तटस्थ – 3

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.