मध्य प्रदेश के कटनी जिले का एक वीडियो 2 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक ग्राम पंचायत में सरपंच पद पर मुस्लिम प्रत्याशी के जीतने पर उनके समर्थक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर 3 जुलाई सुबह गांव के लोग आक्रोशित होकर थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग की।
दरअसल, प्रदेश में 2 जुलाई को सुबह 7.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक पंचायत चुनावों के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ और इसके बाद मतदान केन्द्रों पर ही मतगणना हुई। बताया जा रहा है कि कटनी जिले की चाका ग्राम पंचायत में रहीसा बेगम पत्नी वाजिद खान ने सरपंच पद पर जीत दर्ज की है। इसके बाद उनके समर्थकों ने वहां पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। वीडियो में समर्थक ‘जीत गया भाई जीत गया पाकिस्तान जीत गया’ के नारे लगाते सुनाई दे रहे हैं।
शिकायत दर्ज, जांच जारी
इस मामले को लेकर 3 जुलाई को ग्रामीण थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों का कहना है कि युवाओं ने पहले गांव में रैली निकालकर नारेबाजी की, इसके बाद प्रत्याशी के घर के पास पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। इस मामले में सीएसपी विजय प्रताप सिंह का कहना है कि ग्राम चाका के सचिन परोहा और करीब 30 से 40 लोग आए थे। उनके द्वारा शिकायत की गई है कि सरपंच का चुनाव जीतने के बाद रहीसा वाजिद खान के समर्थन के साथ ही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। शिकायत की जांच की जा रही। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।