बीकानेर जिले के नोखा पुलिस ने अवैध रूप से ट्रक में गोवंश परिवहन करते चार आरोपी गिरफ्तार कर 11 गोवंश को नोखा की गंगा गौशाला में छोड़ा गया। नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि बीकानेर की तरफ से गोवंश से भरे ट्रक आने की की जानकारी मिली थी। जिस पर एएसआई सौभाग्यसिंह की टीम ने बाईपास रोड नोखा पर स्थित कंवलीसर फांटा के पास पहुंच नाकाबंदी की।
यह भी पढ़ें-कन्हैयालाल हत्याकांडः जानिये, कैसा है उदयपुर का हाल
इस दौरान बाईपास रोड़ नोखा पर बीकानेर की तरफ से आता दिखाई दिया। जिसे चेक किया तो 8 गाय, 1 बछड़ा व 2 बछड़ी भरे हुए थे। ट्रक में चालक सहित चार लोग मौजूद थे। पुछताछ करने के बाद ट्रक चालक गोपीराम नायक, अजयकुमार, प्रकाश भाट, हड़मानगढ जिले के मुंडा निवासी राजूराम भाट को गिरफ्तार किया गया।
फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस का मानना है कि इन गोवंशों को कत्ल के लिए ले जाया जा रहा था। हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
Join Our WhatsApp Community