डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन स्थित फील्ड्स शॉपिंग मॉल में हुई गोलीबारी में तीन लोगों के मारे जाने और तीन के गंभीर रूप से घायल होने की आशंका जताई गई है। यह माल देश के सबसे बड़े शॉपिंग सेंटर्स में से एक है। पुलिस ने इस मामले में एक 22 साल के युवक को गिरफ्तार किया है।
राजधानी के एयरपोर्ट के नजदीक स्थित इस माल में 3 जुलाई को हुई गोलीबारी के बाद पुलिस ने कई लोगों को गोली लगने की सूचना ट्वीट की। खूनखराबे का बाकी विवरण पुलिस ने नहीं दिया है। अलबत्ता उसने यह जरूर कहा है कि गोलीबारी करने के आरोप में 22 साल के डेनिश युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। डेनमार्क पुलिस ने कहा- ‘ इसे आतंकवादी घटना मानने से इनकार नहीं किया जा सकता।
डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा- ‘यह घटना दिल को दहलाने वाली है।’ कोपेनहेगन की मेयर सोफी एच एंडरसन ने ट्वीट कर फील्ड्स में फायरिंग की पुष्टि की है। उधर, डेनमार्क टीवी 2 पर प्रसारित घटनास्थल के फुटेज में लोग भागते दिखाई दे रहे हैं। एक आदमी स्ट्रेचर पर ले जाया जाता भी दिखाई पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें-कुल्लू में बस खाई में गिरी, 16 लोगों की मौत, प्रधानमंत्रि सहित इन हस्तियों ने जताया शोक
उल्लेखनीय है कि यह फील्ड्स शॉपिंग माल कोपेनहेगन के बाहरी इलाके में एक मेट्रो लाइन के ठीक सामने है। यह स्थान सिटी सेंटर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ता है। एक प्रमुख हाइवे भी फील्ड्स से सटा है। कोपेनहेगन पुलिस प्रमुख का कहना है कि आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
Join Our WhatsApp Community