महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना असंतुष्ट गुट की युति ने बहुमत प्राप्त कर लिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने न मात्र बहुमत का आंकड़ा प्राप्त किया बल्कि उनके पास 20 विधायकों की अतिरिक्त संख्या है।
विधान सभा में कुल 288 विधायक हैं, जिनमें शिवसेना के रमेश लटके के निधन से एक पद रिक्त हुआ है। ऐसी स्थिति में किसी भी सरकार के लिए 144 विधायकों का समर्थन होना आवश्यक है। सोमवार को विश्वास मत में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 164 विधायकों का मत प्राप्त हुआ। इसका साथ ही सरकार ने महाराष्ट्र विधान सभा में बहुमत प्राप्त कर लिया। महाविकास आघाड़ी के समर्थन में 99 मत पड़े जबकि तटस्थ सदस्यों की संख्या में 3 मत प्राप्त हुए।
ये भी पढ़ें – चौबीस घंटे में महाविकास आघाड़ी के 8 विधायकों का समर्थन घटा
एकनाथ शिंदे के लिए सोमवार सुबह एक खुशखबरी लेकर आई जब शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के विधायक संतोष बांगर के एकनाथ शिंदे के गुट में आने की सूचना मिली। इसके एक दिन पहली ही विधान सभा अध्यक्ष के पद पर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर को विजय प्राप्त हुई थी। विधान सभा अध्यक्ष के चुनाव में राहुल नार्वेकर को 164 मत प्राप्त हुए थे, जबकि महाविकास आघाड़ी के राजन सालवी को 107 मत प्राप्त हुए थे। इसमें एमआईएम और सपा तटस्थ की भूमिका में रहे।
और प्राप्त किया बहुमत का आंकड़ा
♦ भाजपा-शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) – 164
♦ महाविकास आघाड़ी – 99
♦ तटस्थ – 3