उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरे होने पर जहां मुख्यमंत्री सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं, वहीं शहर के कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं। लखनऊ की सड़कों पर सरकार के सौ दिन का उत्साह हिलोरे मार रहा है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने, हजरतगंज, भाजपा कार्यालय और लोकभवन के सामने मथुरा वृन्दावन से आये कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दे रहे हैं। मथुरा-वृन्दावन से आयी सांस्कृतिक टीमों में श्रीकृष्ण के साथ गोपियों नृत्य कर रही हैं।
यह भी पढ़ें-बंगाल में सुरक्षा पर सवाल, मुख्यमंत्री के घर में ही हो गया ऐसा
इन शहरों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित
संस्कृति विभाग की ओर से अयोध्या, मथुरा, काशी और प्रयागराज में कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। संस्कृति विभाग से जुड़ी कलाकारों की टोलियां नृत्य व गायन का कार्यक्रम कर रहे हैं। सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अन्य सरकारी विभाग भी अलग-अलग अपना कार्यक्रम कर रहे हैं।