रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने पूर्वोत्तर रेलवे के ऐशबाग-मैलानी रेलखंड पर आमान परिवर्तन का कार्य पूरा कर लिया है। लखनऊ से मैलानी के बीच विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। विद्युतीकरण पूरा होने पर लखनऊ से मैलानी होते हुए दिल्ली का नया रूट खुल जाएगा। ऐसे में रेलवे ने लखनऊ से सीतापुर के रास्ते दिल्ली तक ट्रेन चलाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के अनुसार, ऐशबाग-मैलानी रेलखंड के आमान परिवर्तन का कार्य रेल विकास निगम लिमिटेड ने पूरा कर लिया है। विद्युतीकरण का कार्य बांकेगंज तक पूरा हो गया। सुरक्षा मानकों की जांच हो गई है। 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाकर ट्रायल भी किया जा चुका है। लखनऊ से मैलानी के बीच विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। जनवरी तक कार्य पूरा होने की उम्मीद है। ऐसे में जब मैलानी तक विद्युतीकरण पूरा हो जाएगा तो लखनऊ से मैलानी होते हुए पीलीभीत के रास्ते दिल्ली का नया रूट खुल जाएगा।
यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में बुलडोजर एक्शन पर इस दिन होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
नौ महीने में दौड़ने लगेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेन
लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने 4 जुलाई को बताया कि नौ महीने के भीतर सीतापुर रूट पर बिजली से ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी। रेलवे ने लखनऊ से सीतापुर के रास्ते दिल्ली तक ट्रेन संचालन की योजना बनाई है। बांकेगंज तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है। अब लखनऊ से मैलानी के बीच विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड के सीईओ ने पूर्वोत्तर रेलवे में चल रहे विकास कार्यों को देखते हुए विद्युतीकरण का कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।