उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक तीन दिवसीय यात्रा पर 4 जुलाई को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने महाराष्ट्र के राजनीति पर कहा कि एकनाथ शिंदे को फ्लोर टेस्ट जीतना ही था। शिवसेना से जो टूट कर विधायक आए हैं और भाजपा साथ में है तो उनका बहुमत है। महाराष्ट्र में जो यह परिवर्तन हुआ है, महाराष्ट्र की राजनीति में ऐसा कभी नहीं हुआ।
राम नाईक ने कहा कि शिवसेना ने भाजपा से मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के फेर में उद्धव ठाकरे ने एनसीपी व कांग्रेस से गठबंधन किया। कार्यकाल बीतने के पहले ही शिवसेना के लोग अलग हो गए।
उत्तर प्रदेश की राजनीति पर बोले राम नाईक
राम नाईक ने योगी सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में अखिलेश यादव ने 100 में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तो योगी आदित्यनाथ ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के विकास में अहम भूमिका निभाई। उत्तर प्रदेश भारत का ऐसा राज्य है, जो पूरी दुनिया में सिर्फ चीन अमेरिका और इंडोनेशिया से छोटा है बाकी दुनिया के सभी देश से उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है।
ये हैं कार्यक्रम
प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक 05 जुलाई को अयोध्या में काली पीठ संस्थान द्वारा आयोजित ‘गीत रामायण’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। राम नाईक राम लला का दर्शन करेंगे और श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य को भी देखेंगे। गीत रामायण के विख्यात गायक स्वर्गीय सुधीर फड़के के सुपुत्र श्रीधर फड़के अपने सहयोगियों के साथ 05 जुलाई से 10 जुलाई तक जानकी महल में ‘गीत रामायण’ प्रस्तुत करेंगे।