ऋषिकेश की कोतवाली पुलिस ने आस्था पथ पर स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपित को घटना के नौ दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि विगत 26 जुलाई की सुबह वीरभद्र रोड गली नंबर 3 में आस्था पथ किनारे स्थित गौरी शंकर मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने भगवान के मंदिर की मूर्तियों को ध्वस्त कर दिया, जिसमें की शिव परिवार की सभी मूर्तियों और एक शिवलिंग को बीच में से तोड़ कर उस पर पत्थर रख दिया गया है। इससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंची।
ये भी पढ़ें – बदरीनाथ के पास वाहन खाई में गिरा, दो लोगों की मौत, तीसरे की तलाश जारी
वेटर का काम करता है आरोपी
इस मामले के लिए गठित जांच टीम ने बीती 4 जुलाई को भरत विहार तिराहे हरिद्वार रोड के पास से एक आरोपित को मंदिर में तोड़फोड़ करने के लिए प्रयोग किए गए औजार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि वह पीलीभीत का रहने वाला है। यहां पर काले की ढाल ऋषिकेश में रहकर शादियों में वेटर का काम करता है।
इसलिए की तोड़फोड़
आराेपित ने बताया कि कई ठेकेदारों ने उसके काम के पैसे ना देकर उसके साथ धोखा किया, जिससे कि वह डिप्रेशन में चला गया तथा आक्रोश में आकर मंदिर की मूर्तियों को इसलिए तोड़ दिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित का नाम श्यामल यादव निवासी ग्राम नूरिया हुसैनपुर, थाना न्यूरिया कॉलोनी, जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश ,हाल निवासी- काले की ढाल ऋषिकेश बताया।