उदयपुर: कन्हैया लाल के परिजनों से मिलीं वसुंधरा राजे, व्यापारियों में दिखा खौफ

राजे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने तुरंत इस घटनाक्रम में एक्शन लेते एनआईए की टीम को यहां पर भेज दिया है।

106

उदयपुर में तालिबानी तरीके से की गई कन्हैयालाल तेली की हत्या के बाद से ही राजनेताओं का उदयपुर आना जारी है। 4 जुलाई रात को उदयपुर पहुंचकर कन्हैयालाल के परिवारजनों से मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 5 जुलाई सुबह कन्हैयालाल की दुकान पर पहुंची जहां उसकी निर्मम हत्या की गई। उदयपुर शहर के मालदास सेरी में भूतमहल स्थित उसकी दुकान पर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने आसपास के क्षेत्रवासियों और व्यापारियों से मुलाकात की।

इस दौरान राजे ने मीडिया से कहा कि उदयपुर शहर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के आठ दिन बाद में व्यापारियों में इतना डर है कि आसपास की दुकानों को नहीं खोला गया है। वहां पर रहने वाले शहरवासी भी इतने डरे सहमे हैं कि वे अपने घरों से बाहर तक नहीं निकल पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें – फिल्मकार लीना मणिमेकलाई होंगी गिरफ्तार? दिल्ली पुलिस ऐसे कस रही है शिकंजा

व्यापारियों से मिलीं राजे
राजे हाथीपोल चैराहे से ही पैदल ही दुकान तक पहुंची। इस दौरान राजे ने शहरवासियों से बातचीत की और उनसे घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद मौके पर पहुंचकर सबसे पहले आसपास के व्यापारियों से बातचीत की। व्यापारियों ने वसुंधरा राजे को बताया किस तरह से दोनों आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया और उसके बाद फरार हो गए। व्यापारियों ने यह भी कहा कि इस घटना के बाद अभी भी आसपास के व्यापारियों में इतनी हिम्मत नहीं हो पा रही है कि वे अपनी दुकान खोल दें।

वसुधंरा राजे ने व्यापारियों से बातचीत करने के बाद कहा कि पुलिस की बात सुनी, सरकार की बात सुनी और अब घटना स्थल के आसपास के लोगों से मिलने के लिए मौके पर पहुंची हूं। यहां पर अभी भी लोगों में डर व्याप्त है। ऐसे में यहां के लोगों का डर खत्म हो इस दिशा में सरकार को काम करने की जरूरत है।

हत्यारों को पकड़वाने वाले का सम्मान
राजे ने राजसमंद के भीम में दोनों हत्यारों को पकड़वाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी तरह सभी को हिम्मत दिखानी होगी। राजे ने यह भी कहा कि पार्टी को उनका सम्मान करना चाहिए।

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का आभार
राजे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने तुरंत इस घटनाक्रम में एक्शन लेते एनआईए की टीम को यहां पर भेज दिया। इससे पूरे मामले में जांच में तेजी आई है और उनके इनके कनेक्शन के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर जुड़े लोगों की गिरफ्तारी हो पाई है। राजे ने यह भी कहा कि राजस्थान पुलिस अपने स्तर पर कार्य कर रही है। वहीं एनआईए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संबंधों को लेकर जांच में जुटी हुई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.