काली को गलत रूप में दिखानेवाली लीना मणिमेकलाई किन विचारों की है, यह उसकी फिल्म से दिखता है। उसकी फिल्में नग्नता, फूहड़ भाषा, गालियों के कारण प्रदर्शन सर्टिफिकेशन नहीं ले पाई। उसकी सोशल मीडिया पोस्ट भी इसका सच उजागर कर रही है। जिसमें वह गिरफ्तार अर्बन नक्सल गैंग, हिंदू विरोधी लोगों का समर्थन करनेवाले पोस्ट प्रमोट करती है। लीना के पोस्ट, फिल्में भारत की वर्तमान सत्ता के विरुद्ध, नग्नता, यौन संबंध और हिंदुओं के विरुद्ध रेलीजन जिहाद छेड़नेवालों की समर्थक हैं।
अल्ट न्यूज के मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर तथाकथित इस्लामी और वामपंथियों के विरोध को रिट्वीट करती है।
The Network of Women in Media, India, condemns in the strongest possible terms the arrest of journalist #MohammedZubair @zoo_bear, a co-founder of the fact-checking news website @AltNews that has been doing stellar work in this era of fake journalism. #zubairarrest (1/6) pic.twitter.com/L3kkp2Pzl4
— NWMIndia (@NWM_India) June 28, 2022
गुजरात दंगों में दुष्प्रचार नेटवर्क और दंगा पीड़ितों के नाम धन इकट्ठा करके गबन करने की आरोपी तीस्ता सीतलवाड का समर्थन करती हैं और समर्थकों के ट्वीट को रिट्वीट करती रही है। इसके लिए सरकार को फासिस्ट करार दे रही है। जबकि, तीस्ता सीतलवाड की गिरफ्तारी सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुरूप हुई है।
Detention of @TeestaSetalvad under sections IPC 468, 471, 194, 211, 218, 120B of the IPC .
Strongly condemn harassment of Human Rights defenders . Down with fascist regime!
— லீனா மணிமேகலை (@LeenaManimekali) June 25, 2022
अर्बन नक्सलियों की करतूतों की समर्थक है। नक्लियों के समर्थन में किये गए ट्वीट को रिट्वीट करती हैं। भारत सरकार को इसमें फासिस्ट बताया गया है।
https://twitter.com/SpicyBeefFry_/status/1541455305627865088
कौन है लीना मणिमेकलाई?
कैनाडा में बसी फिल्म निर्देशक लीना मूलरूप से तमिलनाडु के विरूधुनागर जिले से हैं। अंग्रेजी दैनिक द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार उसके पारिवार का संबंध कम्यूनिस्ट पार्टी से रहा है। लीना के पिता पहले स्नातक थे, उनकी थेसिस तमिल अभिनेता पी.भारथीराजा पर थी। यहीं से लीना का फिल्मों के प्रति रुझान बढ़ा। पिता के देहांत के बाद लीना का 18 वर्ष की आयु में विवाह हो गया। इसके बाद उसने घर छोड़ दिया, अपने मन से दूसरे धर्म में विवाह किया फिर तलाक ले लिया। यौन संबंधों को लेकर विवादों में भी रही। वर्ष 2017 में मीटू कैंपेन के अंतर्गत एक फेसबुक पोस्ट में अपने साथ हुई एक यौन हिंसा का खुलासा किया और फिल्म निर्माता सुसी गणेशन पर इसका आरोप लगाया, जिसके बाद आपराधिक मानहानि का सामना करना पड़ा। इस प्रकरण में लंबी लड़ाई चली।
विवादित फिल्मों से पहचान
यौन संबंध, नशा और फूहड़ भाषा की फिल्मों के कारण लीना मणिमेकलाई जानी जाती हैं। उसकी पहली फिल्म सेंगादाल को फूहड़, गंदी भाषा, नग्नता के कारण सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से प्रदर्शन का सर्टिफिकेट नहीं मिला पाया। यह फिल्म भारत और श्रीलंका के संबंधों को प्रभावित कर सकती थी। यही दिक्कत मणिमेकलाई की नई फिल्म माडथी के साथ भी आई। यह फिल्म भी नग्नता और अन्य असामाजिक कृत्यों के कारण प्रदर्शन प्रमाणन नहीं ले पाई। अब फिल्म काली में हिंदू देवी को सिगरेट पीते दिखाया गया है। इसका विश्व भर तीव्र विरोध हो रहा है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग कनाडा के टोरंटो में होनेवाले रिदम ऑफ कनाडा में हुई। जो आगाखान म्यूजियम में आयोजित की गई थी।