मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 6 जुलाई की आधी रात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार के मुंबई स्थित आवास सिल्वर ओक में जाकर उनसे मुलाकात की। मौके पर एकनाथ शिंदे के साथ असंतुष्ट गुट का कोई नेता नहीं था। इस मुलाकात को लेकर अटकलों का माहौल गरमा गया है। इस बीच मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस खबर का खंडन किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मेरी शरद पवार से कोई मुलाकात नहीं हुई है और यह खबर गलत है।
राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाचे राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.श्री.शरद पवार साहेब यांच्या सोबतचा एक फोटो सध्या व्हायरल केला जात आहे. अशाप्रकारची कोणतीही भेट झालेली नाही. कृपया अफवांवर विश्वास ठेवू नये…..#MaharashtraFirst
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) July 6, 2022
सीएम बनने से पहले एकनाथ शिंदे ने राकांपा पर ही शिवसेना को खत्म करने का आरोप लगाया था। शिंदे समूह के विधायकों ने कहा था कि वित्त विभाग की ओर से शिवसेना को फंड आवंटित करने में भेदभाव किया जा रहा था, इसी वजह से सभी असंतुष्ट विधायक महाविकास आघाड़ी सरकार से नाराज हो गए।
पवार ने सरकार के कार्यकाल को लेकर जताई थी आशंका
शिंदे के शपथ ग्रहण के बाद शरद पवार ने इस सरकार की स्थिरता को लेकर आशंका जताई थी। इसके बाद मुंबई में राकांपा विधायक दल की बैठक में शरद पवार ने मध्यावधि चुनाव की आशंका जताते हुए सभी विधायकों को चुनाव की तैयारी करने का आदेश दिया था। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए शरद पवार तथा एकनाथ शिंदे की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात की खबर को गलत बताया है।