बिहारः अब एक ही नंबर पर पाएं सभी आपात सेवाएं

इमरजेंसी सेवाओं के लिए एक नंबर करने को लेकर बिहार में लगभग एक साल से काम किया जा रहा था।

126

अब बिहार में कहीं भी एंबुलेंस की जरूरत हो या फायर ब्रिगेड की, पुलिस से शिकायत करनी हो या कोई मदद चाहिए, अब इसके लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर की जरूरत नहीं होगी। बस एक नंबर डायल-112 से सभी तरह की इमरजेंसी सेवाओं में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 जुलाई को बिहार में आपातकालीन सेवाओं के लिए एकीकृत नंबर 112 को लांच किया। इमर्जेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के लिए राजवंशीनगर के पास 24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस सिस्टम को सुचारू ढ़ंग से चलाने के लिए करीब सात हजार पुलिसकर्मियों को आपातकालीन सेवाएं मुहैया कराने में लगाया गया है। इसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिसकर्मी हैं। एसपी रैंक को दो अफसरों को भी लगाया गया है। आईजी वायरलेस इसे मॉनिटर करेंगे। पटना में डायल 112 के तहत कुल 100 और राज्य भर में पहले चरण में कुल 400 गाड़ियां 24 घंटे मूव करेंगी।

ये भी पढ़ें – डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंतीः प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित इन हस्तियों ने किया याद, देश हित में उनके योगदान पर कही ये बात

एक साल से चल रहा था ट्रायल
उल्लेखनीय है कि इमरजेंसी सेवाओं के लिए एक नंबर करने को लेकर बिहार में लगभग एक साल से काम किया जा रहा था। पटना समेत कुछ जिलों में इसका ट्रायल चल रहा था, जिसके रिजल्ट काफी बेहतर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.