झारखंड में एक आईएएस अधिकारी के खिलाफ छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है। खूंटी जिले की आईआईटी मंडी की छात्रा ने एसडीएम सैयद रियाज अहमद पर किस करने की कोशिश करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। मामले में महिला थाना में शिकायत दर्ज होने के बाद एसडीएम को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार एसडीएम ने छात्रा को किस करने की कोशिश की और छेड़छाड़ की। इसके साथ उन पर गलत नजर से देखने का आरोप लगाया गया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी सैयद रियाज अहमद 2019 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनकी पत्नी भी आईएएस अधिकारी हैं। वे फिलहाल छत्तीसगढ़ में कार्यरत हैं।
ये भी पढ़ें – महाराष्ट्रः आधी रात को पवार से मिले मुख्यमंत्री? जानिये, एकनाथ शिंदे ने क्या कहा
यह है मामला
खूंटी के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के अनुसार 1 जुलाई को एसडीएम के आवास पर पार्टी आयोजित की गई थी। इस पार्टी में आईआईटी मंडी के कई विद्यार्थी शामिल हुए थे। वे सभी यहां इंटर्नशिप के लिए आए हैं। पार्टी में शराब भी रखी गई थी। इस दौरान रियाज अहमद विद्यार्थियों को शराब पीने पर जोर देते रहे। इसके साथ ही वे खुद भी शराब पीते रहे। एक छात्रा ने इस दौरान सैयद रियाज के लगातार घूरे जाने और गंदी नजरों से देखने का आरोप लगाया।
आवास देखने के बहाने बुलाया
पार्टी समाप्त होने के बाद दो जुलाई को एसडीएम ने सभी छात्र-छात्राओं को अपना आवास देखने के लिए बुलाया। इस दौरान अकेला पाकर वे छात्रा से गंदी हरकतें करने लगे। इसके साथ ही उन्होंने उसे किस करने की कोशिश भी की। छात्रा ने चार जुलाई को खूंटी महिला थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
जल्द ही किए जा सकते हैं निलंबित
फिलहाल सैयद रियाज के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन धाराओं में उन्हें तीन साल की जेल हो सकती है। रियाज अहमद महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले हैं। मामले में उन्हें जल्द ही निलंबित किया जा सकता है।