नासिक जिले के येओला तालुका के चिचोंडी एमआईडीसी इलाके में 5 जुलाई रात एक अफगानी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। यह हत्या संपत्ति विवाद को लेकर हुई है। मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा है।
ये भी पढ़ें – शादीशुदा बेटियों को भी मायके में मिलेगी कृषि भूमि? जानिये, क्या है मामला
पुलिस टीम फरार संदिग्धों की कर रही तलाश
पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल ने बताया कि अफगानिस्तान निवासी सूफी ख्वाजा सैयद जरीब चिश्ती की हत्या उसी के ड्राइवर ने संपत्ति और पैसे के लिए की है। यहां शरणार्थी होने के कारण वह संपत्ति नहीं खरीद सकता था। इसलिए संदिग्धों के नाम पर वाहन और संपत्ति खरीदी थी। मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले का मुख्य संदिग्ध ड्राइवर है। पुलिस टीम अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है।