पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने दक्षिण भारत की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलीपुरद्वार जंक्शन-सिकंदराबाद-अलीपुरद्वार जं. के बीच एक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन के पांच ट्रिप को दोनों दिशाओं में संचालित करने का फैसला लिया है। इसके अलावा कटिहार-दिल्ली जं-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस की सेवाएं फिर से शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है।
पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बुधवार को एक बयान में बताया कि विशेष ट्रेन 05479 (अलीपुरद्वार जं.-सिकंदराबाद) 08 जुलाई से 05 अगस्त तक शुक्रवार को अलीपुरद्वार जं. से 22:30 बजे रवाना होकर प्रत्येक रविवार को 16:15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 05480 (सिकंदराबाद-अलीपुरद्वार जं.) सिकंदराबाद से 11 जुलाई से 08 अगस्त तक सभी सोमवार को 16:35 बजे रवाना होगी और प्रत्येक बुधवार को 10:00 बजे अलीपुरद्वार जं. पहुंचेगी। विशेष ट्रेन में 20 कोचे होंगे। इसमें 01 एसी थ्री टियर कोच, 01 एसी 2 टियर कम 3 टियर कोच, 02 जनरल सीटिंग, 14 स्लीपर क्लास कोचे और 02 सेकंड क्लास सीटिंग कम लगेज कोचे होंगे।
ये भी पढ़ें – पनवेल से बलिया जानेवाली ट्रेन के यात्री ध्यान दें, सेवा में किया विस्तार
ट्रेन संख्या 15705 (कटिहार-दिल्ली जं.) चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 14 जुलाई से सोमवार और गुरुवार को कटिहार से 07:50 बजे अपनी सेवा फिर से शुरू करेगी और मंगलवार और शुक्रवार को 11:45 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 15706 (दिल्ली जंक्शन- कटिहार) चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 15 जुलाई से मंगलवार और शुक्रवार को दिल्ली जं. से 16:35 बजे अपनी सेवा फिर से शुरू करेगी और बुधवार और शनिवार को 18:20 बजे कटिहार पहुंचेगी।
Join Our WhatsApp Community