भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जान से मारने के लिए उकसाने के आरोपित दरगाह थाने के हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में 6 जुलाई को जज के घर पेश किया। जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। दरगाह थाना पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपित हिस्ट्रीशीटर से इस मामले में वीडियो के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि क्या उसका संबंध किसी समाजविरोधी या आतंकी संगठन से रहा है?
दरगाह क्षेत्र के पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सलमान चिश्ती द्वारा भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को मारने वाले को इनाम के तौर पर घर देने का ऐलान किया गया था। इसके बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर 5 जुलाई देर रात आरोपित सलमान चिश्ती को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। 6 जुलाई को आरोपित को कड़ी सुरक्षा के बीच सिविल लाइंस स्थित जज अजंता अग्रवाल के निवास पर पेश किया गया। जहां से पुलिस ने आरोपित सलमान चिश्ती को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।
ये भी पढ़ें – देशद्रोह मामलाः शरजील इमाम को और जेल या बेल? न्यायालय सुनाएगा फैसला
आरोपित से गहनता से पूछताछ जारी
रिमांड के दौरान आरोपित से वीडियो के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपित सलमान चिश्ती ने पॉपुलर होने के लिए इस तरह का वीडियो बनाया। मामले में आरोपित से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपित चिश्ती पिछले सात साल के दौरान आठ बार धारा 110,107,116,152,108 के तहत एडीएम कोर्ट से पाबंद कराया जा चुका है।
नूपुर शर्मा पर जारी किया था भड़काऊ वीडियो
उल्लेखनीय है कि हिस्ट्रीशीटर सलमान ने वीडियो जारी कर खुलेआम नूपुर शर्मा को मारने की धमकी दी थी। मारने वाले को इनाम के तौर पर घर देने का भी ऐलान किया। सलमान ने यह भी कहा था कि यह मुल्क पहले जैसा नहीं रहा। चार जुलाई को वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद बीती रात उसे दरगाह क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था।