एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आईएयू की ओर से बेंगलुरु में आयोजित अल्ट्रामैराथन में वायु सेना के कॉरपोरल सौरभ कुमार रंजन ने एशिया ओशियानिया इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में लगातार दौड़ते हुए 24 घंटे में 242.564 किलोमीटर दौड़ कर सिल्वर मेडल हासिल किया।
यह भी पढ़ें-बंगाल मुख्यमंत्री आवास में घुसपैठ : एसआईटी जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा
यह जानकारी ग्रुप कैप्टन व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी समीर गंगखेडकर ने 7 जुलाई को दी। उन्होंने बताया कि सौरभ कुमार रंजन वर्तमान में भारतीय वायु सेना के मध्य वायु कमान मुख्यालय में कार्यरत एवं भारतीय दस्ता के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि यह दौड़ 2 जुलाई को सुबह 8 बजे से शुरू होकर 3 जुलाई की सुबह 8 बजे तक चली। इस प्रतियोगिता में भारतीय दस्ता पहले स्थान पर तथा ऑस्ट्रेलिया और चाइनीस ताइपे दस्ता क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। कॉरपोरल सौरभ कुमार रंजन को उत्कृष्ट प्रदर्शन और भारतीय तिरंगे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा लहराने के लिए अनंत शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी गई।
Join Our WhatsApp Community