रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए लखनऊ-वाराणसी-लखनऊ सुपरफास्ट ट्रेन (20402/20401) को 08 जुलाई (शुक्रवार) से मुसाफिरखाना स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है। इससे दैनिक यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने आसानी होगी।
इस तरह है टाइम टेबल
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की मांग पर 20401 वाराणसी-लखनऊ सुपरफास्ट ट्रेन मुसाफिरखाना स्टेशन पर आठ जुलाई से सुबह 08:20 बजे एक मिनट के लिए रुकेगी। इसी तरह से वापसी में 20402 लखनऊ-वाराणसी सुपरफास्ट ट्रेन आठ जुलाई से मुसाफिरखाना स्टेशन पर शाम 07:32 बजे रुकेगी। अप-डाउन दोनों दिशाओं में यह ठहराव एक-एक मिनट के लिए प्रभावी होगा। इससे मुसाफिरखाना स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने में आसानी होगी।
22 जुलाई से फिर चलेगी डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
उत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को 22 जुलाई से फिर से चलाने जा रहा है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
उत्तर रेलवे प्रशासन के अनुसार, यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को 22 जुलाई से फिर से चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को सुबह 08:05 बजे प्रस्थान कर लखनऊ से रात 02:35 बजे होते हुए तीसरे दिन 2,642 किलोमीटर की दूरी तय करके दोपहर 01:20 बजे चंडीगढ़ स्टेशन पर पहुंचेगी।
इसी तरह से वापसी में 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का संचालन लखनऊ होकर 24 जुलाई से किया जाएगा। यह ट्रेन चंडीगढ़ स्टेशन से प्रत्येक रविवार और बुधवार को रात्रि 11:20 बजे प्रस्थान कर लखनऊ से पूर्वाह्न 11:15 बजे होते हुए चौथे दिन 2,642 किलोमीटर की दूरी तय करके सुबह 07:55 बजे डिब्रूगढ़ स्टेशन पर पहुंचेगी।
Join Our WhatsApp Community