पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने मां काली के पोस्टर को लेकर मचे विवाद पर रुख स्पष्ट किया है। को प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि उनकी पार्टी मां काली के किसी भी विवादित पोस्टर का समर्थन नहीं करती है।
पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा के विवादित बयान से किया किनारा
दरअसल, तृणमूल पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा के मां काली को शराबी और मांसाहारी कहे जाने पर विवाद उप्तन्न हो गया है। इस विवाद के संबंध में प्रवक्ता घोष ने कहा है कि मां काली की पूजा कौन कैसे करता है और उन्हें क्या कुछ चढ़ाता है, यह पूरी तरह से व्यक्तिगत बातें हैं, लेकिन उनकी पार्टी किसी भी तरह से किसी भी आराध्य के खिलाफ आपत्तिजनक बातों का समर्थन नहीं करती। उन्होंने कहा कि मां काली के पोस्टर में अगर कुछ भी विवादित है तो उसका समर्थन पार्टी नहीं करती।
यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे ने चुनाव चिह्न को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं से की ये अपील!
भाजपा नेता दिलीप घोष पर साधा निशाना
इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी के सवाल खड़े करने पर घोष ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि दिलीप घोष ने मां दुर्गा के वंश के बारे में आपत्तिजनक बातें कई बार कही हैं। उन्हें बिल्कुल अधिकार नहीं है कि मां काली विवाद में कुछ भी कहें।
फिल्म के पोस्टर में मां काली के वेष में एक अभिनेत्री सिगरेट पीती दिखाई गई है। इसे लेकर पूरे देश में आक्रोश है।