शिवसेना नेता संजय राऊत के विरुद्ध जमानती वारंट जारी हुआ है। इसके पहले भी शिवड़ी न्यायालय ने राऊत के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। उनके विरुद्ध मेधा किरिट सोमैया ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें राऊत के उपस्थित न होने के कारण न्यायालय को कठोर कदम उठाना पड़ा।
जानकारी के अनुसार संजय राऊत ने मेधा किरीट सोमैया के युवक प्रतिष्ठान पर कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इसी वजह से मेधा किरीट सोमैया ने शिवसेना प्रवक्ता संजय के राऊत के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दाखिल किया है। न्यायालय से संजय राऊत को उपस्थित होने का नोटिस जारी हुआ था, लेकिन 4 जुलाई की सुनवाई में राऊत और उनके अधिवक्ता दोनों ही उपस्थित नहीं हो पाए। जिसके कारण शिवड़ी न्यायालय ने जमानती वारंट जारी किया है।
ये भी पढ़ें – उद्धव ठाकरे को एक और झटका, कल्याण-डोंबिवली के इतने नगरसेवक शिंदे गुट में शामिल
क्या है वारंट में?
न्यायालय के जमानती गिरफ्तारी वारंट में लिखा है कि, संजय राऊत के विरुद्ध 5,000/- का जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाता है। संजय राऊत को अब 18 जुलाई, 2022 को सबेरे 11 बजे के पहले न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होना है। इस संबंध में न्यायालय ने संबंधित पुलिस थाने को गिरफ्तारी का अधिकार प्रदत्त किया है।