पुलिस प्रशासन के साथ रेल प्रशासन ने भी कांवड़ यात्रा के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है। उत्तराखंड सरकार ने दो साल से बंद यात्रा में अबकी ज्यादा कांवड़ियों के हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद जताई है। हरिद्वार से गंगाजल लाने वाले कांवड़ियों के लिए रेलवे ट्रेनों को विस्तार देगा। दिल्ली से शामली डीएमयू और दिल्ली-सहारनपुर मेमू को हरिद्वार तक चलाया जाएगा। ट्रेनों को 13 से 27 जुलाई तक चलाने की तैयारी है। मुरादाबाद रेल प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है।
रेलवे ने सरकार की मंशा को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने की बजाय कई ट्रेनों को हरिद्वार तक विस्तार देने का खाका तैयार किया है। इनमें दिल्ली-शामली डीएमयू (04465-66) को विस्तार देते हुए हरिद्वार तक चलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें – यूपी में डिनर डिप्लमैसी: भतीजे ने नहीं बुलाया तो चाचा ने योगी का खाना खाया
रेलवे के अनुसार दिल्ली से रात आठ बजे चलने वाली डीएमयू शामली के आगे थाना भवन, रामपुर मनिहारन, टपरी, रुड़की, ज्वालापुर से हरिद्वार जाएगी। इसी तरह रेल मंडल में दिल्ली-सहारपुर पैसेंजर (04403-04) ट्रेन को भी विस्तार देते हुए रुड़की, ज्वालापुर व हरिद्वार तक चलाया जाएगा। ट्रेन शाम को 4 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और रात 11 बजकर 40 मिनट पर हरिद्वार पहुंचेगी।
Join Our WhatsApp Community