उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर कुमार ने बताया कि बकरीद के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मुरादाबाद से गुजरने वाली कुंभ एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस और उदयपुर-न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं। कुंभ एक्सप्रेस और दून एक्सप्रेस में 9 जुलाई को एक वातानुकूलित कोच और एक जनरल कोच जोड़ा गया, उदयपुर-न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में एक एसी थ्री टियर कोच जोड़ा गया, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा रही।
यह भी पढ़ें-11 जुलाई जनसंख्या दिवसः मप्र में इस योजना की होगी शुरुआत
सीनियर डीसीएम सुधीर कुमार ने बताया कि मुरादाबाद से गुजरने वाली अवध असम, श्रमजीवी, काशी विश्वनाथ, संपर्कक्रांति आदि ट्रेनों में शुक्रवार की तरह शनिवार को काफी भीड़ रही। सीनियर डीसीएम ने कहा कि कुंभ एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस और उदयपुर- न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस साथ ही कुछ ट्रेनों में कोच जोड़े गए हैं।
पिछले सप्ताह मुरादाबाद रेल मंडल में निरीक्षण को आए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा था कि त्यौहारों के साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान अतिरिक्त ट्रेनें चलाने जाएंगी। आने वाले दिनों में रेल यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।
Join Our WhatsApp Community