मां काली पोस्टर विवादः प्रधानमंत्री ने इशारों में साधा निशाना, इन शब्दों में किया देवी का गुणगान

काली मां को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद बीजेपी के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट किया और ममता बनर्जी पर निशाना साधा।

114

फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के विवादास्पद ट्विटर पोस्ट ने सोशल मीडिया पर काफी विवाद पैदा कर दिया है। लीना ने डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ का पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है। इस पोस्टर में कथित रूप से हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है। इसलिए सोशल मीडिया पर लीना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। देवी काली पर पोस्टर से शुरू हुए विवाद के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है। मोदी ने कहा, “मां काली पूरे भारत की भक्ति का केंद्र हैं और उनका आशीर्वाद देश पर हमेशा बना रहे।”

स्वामी आत्मस्थानंदजी की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ” हमारे देश में संन्यासियों की लंबी परंपरा रही है। यज्ञ कई प्रकार के होते हैं। संन्यास का अर्थ है, समूह के लिए जीना, अपने लिए नहीं, समूह के लिए काम करना।” मोदी ने आगे कहा कि स्वामी विवेकानंद ने महान संत परंपरा को आधुनिक रूप को मूर्त रूप दिया। स्वामी आत्मस्थानानन्द जी ने भी संन्यास के इस रूप को जीवित कर अनुभव किया था। हमारे संतों ने हमें दिखाया है कि जब हमारे विचार व्यापक होते हैं तो हम अपने प्रयासों में कभी अकेले नहीं पड़ते।”

“स्वामी रामकृष्ण परमहंस एक संत थे जिन्होंने मां काली का साक्षात्कार लिया, जिन्होंने अपना पूरा जीवन मां काली के चरणों में समर्पित कर दिया। रामकृष्ण परमहंस कहते थे कि यह सारा संसार, यह परिवर्तनशील और स्थिर, सब कुछ माता की चेतना से व्याप्त है। यह जागरूकता बंगाल की काली पूजा में देखने को मिलती है।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मां काली की असीम कृपा भारत पर हमेशा बनी रहती है।

यह भी पढ़ें-भारत के पहले मानव मिशन ‘गगनयान’ के लिए ‘अंतरिक्ष भोजन’ का मेन्यू फाइनल, इडली सांबर के साथ ही ये व्यंजन शामिल

ममता पर निशाना
काली मां को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद बीजेपी के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट किया और ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा,” मां काली के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने भक्ति भाव से बात की। वे न केवल बंगाल के लिए बल्कि पूरे भारत के लिए आस्था का केंद्र हैं। वहीं टीएमसी सांसद ने मां काली का अपमान किया और ममता बनर्जी उस सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय मां काली को लेकर दिए निंदनीय बयान का बचाव कर रही हैं।”

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.