नौ हजार करोड़ का गबन, माल्या को चार महीने की जेल और दो हजार रुपए का जुर्माना

सर्वोच्च न्यायालय ने बैंक घोटाले के भगोड़े विजय माल्या को सजा सुनाई है। उसे चार महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही 2000 रुपए का दंड भी लगाया गया है।

144

भारतीय बैंकों के नौ हजार करोड़ रुपए का गबन करनेवाले विजय माल्या को चार महीने की जेल और दो हजार रुपए का अर्थ दंड सुनाया गया है। माल्या को 2017 में ही सुप्रीम कोर्ट ने पैसों के लेन-देन की झूठी जानकारी देने के लिए अपनी अवमानना का दोषी करार दिया था। पांच साल तक सजा पर चर्चा के लिए न तो माल्या पेश हुआ, न उसकी तरफ से कोई वकील आया। इसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने यह आदेश दिया है।

इस तरह चली मामले की सुनवाई
10 मार्च को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। 10 फरवरी को कोर्ट ने विजय माल्या को अपना पक्ष रखने के लिए अंतिम मौका दिया था। 24 जनवरी को कोर्ट ने कहा था कि दोषी का प्रत्यर्पण हो या नहीं, सजा पर फैसले के लिए और इंतजार नहीं होगा। दोषी अपने वकील के माध्यम से पक्ष रख सकता है। कोर्ट ने कोर्ट की मदद करने के लिए वरिष्ठ वकील जयदीप गुप्ता को एमिकस नियुक्त किया था। सुनवाई के दौरान विदेश मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि माल्या के प्रत्यर्पण की कार्यवाही अंतिम चरण में है।

 विजय माल्या की पुनर्विचार याचिका कर दी गई थी खारिज
31 अगस्त 2020 को अवमानना के मामले में दोषी करार देने के फैसले के खिलाफ विजय माल्या की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी गई थी । कोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को विजय माल्या की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने 9 मई, 2017 को डिएगो डील के 40 मिलियन डॉलर बच्चों के अकाउंट में ट्रांसफर करने और सम्पत्ति का ब्यौरा न देने के लिए दोषी माना था। विजय माल्या ने सुप्रीम कोर्ट में इसी फैसले की समीक्षा की मांग करते हुए रिव्यू पिटीशन दायर की थी।

यह भी पढ़ें-श्रीलंकाः राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शनकारी और सड़कों पर सेना! जानिये, कब होगा सर्वदलीय सरकार का गठन

9000 करोड़ का घोटालेबाज
 लंदन में रह रहा विजय माल्या को 9000 करोड़ के बैंक घोटाले में भारतीय एजेंसियों द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया है। जांच एजेंसियों की कोशिश उसे भारत लाने की है। लेकिन इसमें उसे अभी तक अधिक सफलता नहीं मिली है। हालांकि भारत में उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और अब तक कई संपत्तियों को जब्त कर नीलाम किया गया है। इससे प्राप्त 5 हजार करोड़ से अधिख रकम बैंकों को वापस दी गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.