जेईई मेन्स के परिणाम घोषित, जानिये कितने पर्सेंटाइल पर कहां प्रवेश मिलने के हैं अवसर?

भारतीय तकनीकी संस्थान में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए जॉइंट एंन्ट्रेन्स एक्जाम लिये गए थे। जिसके परिणाम घोषित कर दिये गए हैं।

226

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जून-2022 का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया गया। इस वर्ष 24 से 29 जून तक 12 पारियों में बीटेक कोर्स के लिये परीक्षा हुई। जिसमें 407 शहरों के 588 परीक्षा केंद्रों पर कुल 7.59 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस वर्ष जेईई-मेन के पहले प्रयास में 14 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर अर्जित किया। साथ ही 43 स्टेट टॉपर्स की सूची भी जारी की गई।

कुल 7,59,589 परीक्षार्थियों में सामान्य श्रेणी के 3.19,937, ईडब्ल्यूएस के 74,370, ओबीसी के 2,75,416, एससी के 71,458, एसटी के 26,330 एवं पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के 2078 स्टूडेंट्स शामिल थे। विद्यार्थियों में 5.47 लाख लड़के तथा 2.21 लाख लडकियां शामिल थी। जेईई मेन के अगले चरण की परीक्षा 21 से 30 जुलाई के बीच होगी। परिणामों में स्नेहा पारीक ने 100 पर्सेन्टाइल के साथ 300 में से 300 अंक प्राप्त किए। स्नेहा ने असम से टॉप किया। वहीं राजस्थान टॉपर नव्य रहे।

यहां करें परिणाम पता jeemain.nta.nic.in

ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासानः 16 विधायकों पर कार्रवाई को लेकर सर्वोच्च निर्देश

किस स्कोर पर कौन सी एनआईटी
जेईई-मेन में 99 पर्सेन्टाइल से अधिक होने पर शीर्ष एनआईटी जैसे त्रिची, वारंगल, सूरत, इलाहाबाद, राउरकेला, कालीकट व जयपुर, कुरूक्षेत्र जैसे एनआईटी एवं ट्रिपलआईटी इलाहाबाद में कोर ब्रांच मिलने की संभावनाएं हैं। 99 से 98 पर्सेन्टाइल वालों को शीर्ष के टॉप 10 एनआईटी की कोर ब्रांच के अतिरिक्त अन्य ब्रांच के साथ-साथ टॉप 10-20 एनआईटी एवं ट्रिपल आईटी जबलपुर, ग्वालियर, गुवाहाटी, कोटा, लखनऊ, में कोर ब्रांच मिलने की संभावनाएं बन सकती है। इन एनआईटी में भोपाल, सूरत, नागपुर, जालंधर, दिल्ली, हमीरपुर, दुर्गापुर शामिल हैं।

98 से 96 पर्सेन्टाइल स्कोर होने पर टॉप 20 एनआईटी की कोर ब्रांचों के अतिरिक्त अन्य ब्रांचेज एवं शेष एनआईटी जिसमें नॉर्थ ईस्ट के एनआईटी के साथ-साथ पटना, रायपुर, अगरतला, श्रीनगर, सिल्चर, उत्तराखंड एनआईटी एवं बिट्स मिसरा, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़, जेएनयू, हैदराबाद यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों में प्रवेश मिल सकता है।

साथ ही विद्यार्थियों को नए ट्रिपल आईटी वडोदरा, पुणे, सोनीपत, सूरत ,नागपुर, भोपाल, तिरछी, रायचूर, कांचीपुरम, रांची, धारवाड़, अगरतला, कल्याणी की कोर ब्रांचेंज मिलने की संभावना रहेगी।

96 से 94 पर्सेन्टाइल स्कोर होने पर टॉप 25 से 31 एनआईटी की कोर ब्रांचों के अतिरिक्त अन्य ब्रांचें एवं जीएफटीआई में प्रवेश मिलने की संभावनाएं बन सकती हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.