यात्रियों की सुविधा के लिए पालघर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12471/12472 एवं ट्रेन संख्या 20484/20483 को छह महीने की अवधि के लिए प्रायोगिक आधार पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। साथ ही संजान स्टेशन पर ट्रेन संख्या 19417 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद एक्सप्रेस के समय में संशोधन किया गया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 12471/12472 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्वराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 14 जुलाई 2022 से बांद्रा टर्मिनस से और 12 जुलाई 2022 से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से छूटने वाली ट्रेनों को पालघर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। तदनुसार, ट्रेन संख्या 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्वराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12.08 बजे पालघर पहुंचेगी और 12.10 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस स्वराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14.28 बजे पालघर पहुंचेगी और 14.30 बजे प्रस्थान करेगी।
ये भी पढ़ें – क्या आ रही है कोरोना की चौथी लहर? जानिये, 24 घंटे में मिले कितने मरीज
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 20484/20483 दादर-भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 12 जुलाई 2022 से दादर से और 14 जुलाई 2022 से भगत की कोठी से छूटने वाली ट्रेन को पालघर स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। तदनुसार, ट्रेन संख्या 20484 दादर-भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16.12 बजे पालघर पहुंचेगी और 16.14 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 20483 भगत की कोठी-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 10.51 बजे पालघर पहुंचेगी और 10.53 बजे प्रस्थान करेगी।
साथ ही, संजान स्टेशन पर ट्रेन संख्या 19417 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद के समय को संशोधित किया गया है और अब यह ट्रेन संजान स्टेशन से 16.45/16.47 बजे के वर्तमान समय के बजाय 12 जुलाई, 2022 से 16.51/16.53 बजे पहुंचेगी/प्रस्थान करेगी। ट्रेनों के ठहराव और ठहराव के समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
Join Our WhatsApp Community