प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को पुन: समन भेजा है। ईडी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष को ईडी ने 21 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है।
ईडी की ओर से सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन मामले में बीते माह 23 जून को पेश होने के लिए नोटिस दिया गया था लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण कांग्रेस अध्यक्ष पेश नहीं हो सकी थीं। इसके बाद आज पुन: ईडी ने सोनिया गांधी को 21 जुलाई को पेश होने के लिए नोटिस दिया है।
ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासानः 16 विधायकों पर कार्रवाई को लेकर सर्वोच्च निर्देश
उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी पिछले माह कोरोना से संक्रमित हो गई थीं। खराब स्वास्थ्य के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। अस्पताल से आने के बाद उन्होंने लिखित तौर पर स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए ईडी को पूछताछ के लिए समय को आगे बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद ईडी ने उन्हें 04 सप्ताह का समय दिया था। यह समय 22 जुलाई को समाप्त होने जा रहा है।
Join Our WhatsApp Community