छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से नई दिल्ली के लिए 14 जुलाई से सप्ताहिक ट्रेन शुरू होने जा रही है। सरगुजा सांसद व केंद्रीय जनजातीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह 14 जुलाई को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगी। रेल मंत्री अश्वनी वैश्नव भी ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। यह ट्रेन अंबिकापुर, अनूपपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, बांदा, कानपुर होते हुए दिल्ली जाएगी।इस यात्रा में करीब 10 घंटे लगेंगे।
यह भी पढ़ें-बारिश से गुजरात- महाराष्ट्र में हाहाकार! जानिये, अब तक कितने लोगों ने गंवाई जान
इस तिथि अंबिकापुर से ट्रेन होगी रवाना
रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को सुबह 10 बजे इस ट्रेन को अंबिकापुर से रवाना किया जाएगा। अंबिकापुर रेल्वे स्टेशन में समारोह के लिए टेंट-पंडाल लगने लगे हैं। तैयारियों का जायजा लेेने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेंद्रगढ़ सब डिवीजन से सहायक मंडल अभियंता नवल सिंह, अनुविभाग अभियंता कार्य साकेत गुप्ता के साथ रेलवे श्रमिक यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजकिशोर चौधरी ने अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में तैयारियों का जायजा लिया। मंगलवार तक ट्रेन की समय सारिणी और नंबर भी जारी होने की संभावना है ।