देवघर में प्रधानमंत्रीः कई योजनाओं का देंगे उपहार, इन पांच शहरों के लिए हवाई सेवा का करेंगे शुभारंभ

12 जुलाई को इनॉग्रेशन फ्रीक्वेंसी की वजह से फ्लाइट का समय पहले ही तय किया जा चुका है। इसके तहत शाम 4:35 बजे देवघर एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान भरेगी और 5:50 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेगी।

127

झारखंड का देवघर जिला 12 जुलाई को एक साथ कई योजनाओं का साक्षी बनेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एयरपोर्ट, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 250 बेड वाले हॉस्पिटल एवं एकेडमिक बिल्डिंग और धार्मिक पर्यटकों-श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए विशाल आध्यात्मिक भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे देवघर और आसपास के जिलों में विकास की लगभग एक दर्जन योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री देवघर स्थित बाबा बैजनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी करेंगे।

एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद देवघर से कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। 14 जुलाई से तय समय पर फ्लाइट्स के आवागमन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

रनवे से बाबा मंदिर के पंचशूल का होगा दर्शन
टर्मिनल बिल्डिंग को इको फ्रेंडली बनाया गया है। इस टर्मिनल बिल्डिंग को बाबा मंदिर का रूप दिया गया है। इस एयरपोर्ट के रनवे से यात्रियों को बाबा मंदिर के पंचशूल के दर्शन होंगे। इस एयरपोर्ट की लंबाई 2500 मीटर है। इस हवाई अड्डे में अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयर बस 320 सीरीज और बोइंग विमान परिचालन की क्षमता है। इस एयरपोर्ट में 4000 वर्गमीटर में टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण हुआ है। इस टर्मिनल में 180 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। रनवे 45 मीटर चौड़ा है।

देवघर एयरपोर्ट से फ्लाइट शेड्यूल
12 जुलाई को इनॉग्रेशन फ्रीक्वेंसी की वजह से फ्लाइट का समय पहले ही तय किया जा चुका है। इसके तहत शाम 4:35 बजे देवघर एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान भरेगी और 5:50 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेगी। यह फ्रीक्वेंसी सिर्फ 12 जुलाई को ही लागू होगी। इसके बाद 14 जुलाई से कोलकाता एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट नंबर (7939) दोपहर 2:55 बजे उड़ान भरेगी और शाम 4:15 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेगी। फ्लाइट नंबर (7946) शाम 4:35 बजे देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और शाम 5:50 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेगी। यह फ्लाइट देवघर टू कोलकाता मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी।

यह भी पढ़ें-नासा का कमाल, ब्रह्मांड की पहली ऐसी तस्वीर आई सामने

देवघर एयरपोर्ट की खासियत

– पांच साल में बनकर तैयार।

– 653.75 एकड़ में फैला है।

– लागत 401.34 करोड़ रुपये।

– 2500 मीटर लंबाई।

– रनवे की चौड़ाई 45 मीटर।

– 4000 वर्ग मीटर में फैली है टर्मिनल बिल्डिंग।

– टर्मिनल बिल्डिंग में 180 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था।

– रनवे से बाबा मंदिर के पंचशूल के दर्शन होंगे।

– टर्मिनल बिल्डिंग इको फ्रेंडली।

– टर्मिनल बिल्डिंग को बाबा मंदिर का लुक दिया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.