रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए दादर-भगत की कोठी-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा का पालघर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। इससे आस पास के क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा और वे आसानी से यात्रा कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें-देवघरः प्रधानमंत्री ने दिया 16,800 करोड़ का उपहार, इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण
इस तरह है टाइम टेबल
उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि गाडी संख्या 20484, दादर-भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा 12 जुलाई से दादर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पालघर स्टेशन पर 16.12 बजे आगमन एवं 16.14 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20483, भगत की कोठी-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 जुलाई से भगत की कोठी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पालघर स्टेशन पर 10.51 बजे आगमन एवं 10.53 बजे प्रस्थान करेगी। ठहराव छह माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढ़ाया भी जा सकता है।