पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर चलने वाली 12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस का विस्तार अब पंजाब के बठिंडा स्टेशन तक कर दिया है। यात्री इस ट्रेन से 14 जुलाई (गुरुवार) से बठिंडा रेलवे स्टेशन तक सफर कर सकेंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि लखनऊ होकर प्रतिदिन चलने वाली 12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 14 जुलाई से गोरखपुर से शाम 04:35 बजे प्रस्थान कर लखनऊ से रात 09:45 बजे दूसरे दिन रोहतक से 07:23 बजे, कालानौर कलां से 07:44 बजे, भिवानी से 08:40 बजे, हिसार से 09:32 बजे और सिरसा से 10:55 बजे छूटकर दोपहर 12:40 बजे बठिंडा स्टेशन पर पहुंचेगी।
इसी तरह से वापसी में 12556 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सिरसा से अपराह्न 03:40 बजे छूटकर हिसार से 05 बजे, भिवानी से 06:10 बजे, कालानौर कलां से 06:36 बजे और रोहतक से 07:25 बजे छूटकर दूसरे दिन सुबह 09:45 बजे गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। उद्घाटन के दिन 14 जुलाई को 12556 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन बठिंडा से सिरसा के बीच नहीं चलेगी। इस ट्रेन का अप-डाउन दोनों तरफ शेष स्टेशनों पर समय पूर्व की तरह ही रहेगा।
Join Our WhatsApp Community