पूर्वी चंपारणः बेकाबू अपराध, महज 11 दिन में गई इतने लोगों की जान

हत्या व लूट के घटनाओं में पुलिस की कार्रवाई तो हो रही है, बाबजूद इसके अपराधियो में तनिक भी पुलिस का खौफ देखने को नही मिल रहा है।

123

जिले में पुलिस की चौकसी के बाबजूद अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन हत्या और लूट की घटनाओं ने लोगों को सहमने को विवश कर दिया है। शायद ही कोई दिन ऐसा है, जिस दिन हत्या या लूट की घटना नही हो रही है। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना व डूबने से भी लोगो की मौत हो रही है। मौजूदा जुलाई महीने में ही दर्जन भर घटना हुई है।

11 दिन, 18 अपराध
6 जुलाई को कोटवा के जसौली पट्टी निवासी दो सगे भाइयों को गोलियो से भून कर मौत के घाट उतार दिया गया। जिससे जिले में सनसनी फैल गई।1 जुलाई को करेंट लगने से पकड़ीदायाल सिसहनी में दादी – पोती की मौत,4 जुलाई को डुमरियाघाट में टैंकर में आग लगने से चालक एवं सह चालक की मौत,5 जुलाई को पिपराकोठी के महमदा में निजी बैंक के कर्मी पर लूट के लिये फायरिंग,श्री कृष्ण नगर में सनकी बाप ने 3 साल की बेटी को पटक पटक कर मारा, सुगौली बिसुनपुरवा में डूबने से दो की मौत,8 जुलाई को कोटवा में ही डूबने से 12 साल के किशोर की मौत,मीना बाज़ार में सिलिंडर से मिठाई दुकान में आग लगी इसमें इलाजरत एक कि मौत,9 जुलाई डुमरियाघाट ससुराल आये युवक का शव बरामद,चकिया के बाराघाट मे गंडक नदी में मिला शव,ठनका गिरने से संग्रामपुर में मजदूर की मौत,मलाही के खजुरिया में विवाहिता की मौत , 10 जुलाई झखिया में एम्बुलेंस की ठोकर से 2 की मौत,मधुबन कौड़िया में एक व्यक्ति ने दूसरे का गर्दन काट जख्मी करने के बाद स्वयं को मौत के घाट उतारा,11 जुलाई टिकुलिया पहाड़पुर में युवक की गोली मार कर हत्या , कुण्डवचैनपुर परसा में किराना व्यवसाई को गोली मार कर लूट।

यह भी पढ़ें-एलन मस्क की बढ़ रही हैं मुश्किलें, ट्विटर ने उठाया यह कदम

बेखौफ अपराधी
जाहिर है कि हत्या व लूट के घटनाओं में पुलिस की कार्रवाई तो हो रही है, बाबजूद इसके अपराधियो में तनिक भी पुलिस का खौफ देखने को नही मिल रहा है। वही डूबने से भी लगातार लोगो की जाने जा रही है। रफ्तार का कहर भी लोगो पर भारी पड़ रहा है। जिसको लेकर सड़क हादसों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.