उद्धव ठाकरे को गुरुपूर्णिमा के दिन भी झटके लगे। अब तक इस दिन शिवसैनिक आस्था के केंद्र शिवसेनाप्रमुख के दर्शन करने मातोश्री निवास में आते थे। लेकिन यह ऐसा वर्ष है, जब आस्थाएं तो हैं, परंतु राहें दो हो गई हैं। इन दो राहों में से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर की राह तय करनेवाले शिवसेना नेताओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। इस कड़ी में बुधवार को युवा सेना पदाधिकारी विकास गोगावले का नाम शामिल हो गया है। उन्होंने युवा सेना में सेंध लगा दी है।
मंगलवार को दहिसर क्षेत्र से पूर्व नगरसेविका शीतल म्हात्रे शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हुई थीं। गुरुपूर्णिमा के दिन युवा सेना पदाधिकारी और भरत गोगावले के पुत्र विकास गोगावले ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भेंट की और उनके साथ शामिल है गए।
ये भी पढ़ें – राष्ट्रपति चुनावः पशोपेश में टीएमसी और मझधार में यशवंत! जानें, कैसा है राजनीतिक समीकरण
नगरसेवकों ने भी उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ा
उल्हासनगर के 14 नगरसेवक उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ चले गए हैं। इस संदर्भ में जानकारी एक मराठी मीडिया समूह ने दी है।