दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई पर वियतनाम से एक दंपति आया था। उसके पास दो बैग थे। वे हवाई अड्डे के सुरक्षा क्षेत्र से बाहर निकलनेवाले थे कि, कस्टम विभाग ने धर लिया। जब उनके पास के दो बैग की परीक्षण किया गया तो उसमें से 45 पिस्टल बरामद हुई है।
हरियाणा के गुड़गांव के निवासी जगजीत सिंह और जसविंदर कौर और उनकी 17 महीने की बेटी वियतनाम के हो चिन मिन्ह से उड़ान संख्या वीजे 895 से 11 जुलाई को आए थे। वे ग्रीन चैनल से निकल रहे थे, उसी समय कस्टम अधिकारियों ने जांच के लिए पकड़ा। दंपति के पास दो बैग थे। जिसमें से 45 हैंड गन बरामद हुए हैं।
भाई ने दिया बैग
पूछताछ में सामने आया है कि जगजीत सिंह का भाई मंजीत सिंह भी पैरिस से उड़ान संख्या एएफ 226 से आया था। दोनों भाई दिल्ली हवाई अड्डे पर लगभग एक ही समय पहुंचे थे। मंजीत सिंह दोनों बैग अपने भाई को सौंपकर निकल गया। जब बैग की जांच की गई तो उसमें से 45 पिस्टल बरामद हुई है।
ये भी पढ़ें – ओप्पो इंडिया पर छापा, 4,389 करोड़ की कर चोरी का खुलासा! जानिये, क्या है पूरा मामला
बंटी बबली भी षड्यंत्रकारी
कस्टम विभाग के अनुसार मंजीत सिंह के साथ उसके भाई और भाभी भी आरोपी हैं। उन्होंने मंजीत को बैग से टैग निकालने और उसे नष्ट करने में सहायता की। दंपति ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे पहले भी 25 पिस्टल ला चुके हैं। 45 पिस्टल की कुल कीमत 22 लाख 50 हजार रुपए है, जबकि पहले लाई गई पिस्टल को मिलाएं तो 35 लाख रूपए का हथियार यह बंटी बबली गैंग ला चुका है।