झारखंड के आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण, ऐसी है सूची

139

राज्य सरकार ने आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। रांची के नए एसएसपी हैं किशोर कौशल। वे इससे पूर्व जेएपीटीसी पदमा के एसपी और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एसपी के पद पर अतिरिक्त प्रभार में थे। इसी प्रकार सीआईडी के एडीजी प्रशांत सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक एडीजी झारखंड सशस्त्र पुलिस बल के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। एडीजी झारखंड सशस्त्र पुलिस बल तदाशा मिश्र को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव तथा बोकारो के जोनल आईजी असीम विक्रांत मिंज को सीआईडी का आईजी बनाया गया है। जबकि जमशेदपुर के एसएसपी तमिलवानन को प्रोन्नति देते हुए अपराध अनुसंधान विभाग का डीआईजी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें – कानपुर हिंसाः हाजी वसी और उसके बेटे ने की थी फंडिंग, अब भुगतेगा किए की ऐसी सजा 

झारखंड सशस्त्र पुलिस बल आठ के समादेष्टा निधि द्विवेदी को सीआईडी का एसपी, नेतरहाट जंगल वार फेयर स्कूल के एसपी पीयूष पांडे को रामगढ़ का एसपी और रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार को जमशेदपुर का एसएसपी बनाया गया है। इस संबंध में गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी की है। जारी आदेश में कहा गया है कि वैसे पदाधिकारी जिनके स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन हो गया है और उनका पदस्थापन कहीं नहीं किया गया है, वह पुलिस मुख्यालय में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.