रेलवे सुरक्षा बल का सराहनीय कार्य, स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर किया सम्मान

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है।

183

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल छपरा ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जेल जाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को उनके घर जाकर सम्मानित किया। इसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नराव, गरखा निवासी स्व. भागवत सिंह की पत्नी गीता देवी,शिव बाजार, भगवान बाजार छपरा निवासीवं स्व० ललन प्रसाद की पत्नी जय मति देवी शामिल रही।

आजादी के अमृत महोत्सव में वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर महोत्सव उल्लासपूर्ण माहौल में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक के नेतृत्व में मनाया जा रहा है। महोत्सव में छपरा एवं छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन एवं स्टेशन परिसर में रिक्त भूमि पर पौधरोपण भी किया गया।

वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि सीवान रेलवे स्टेशन एवं प्लेटफॉर्म सं 01 पर जल महोत्सव अभियान चलाकर लगभग 1500 प्यासे यात्रियों को पीने का ठण्डा पानी पिलाया गया। साथ ही उन्हें मिठाइयाँ खिलाकर आपसी भाईचारा एवं सामाजिक सौहार्दय कायम रखने की अपील भी की गई।

अभियान में रेलवे सुरक्षा बल/देवरिया सदर ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया,प्लेटफार्म नम्बर 01 पर स्वच्छता अभियान चला यात्रियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई । इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/टी ई सी /गोरखपुर (पूर्व) की ओर से एकता दौड़ का आयोजन किया गया ।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.