दिल्ली उच्च न्यायालय 17 जुलाई को होनेवाली नीट-यूजी की परीक्षा को स्थगित करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा। 13 जुलाई को याचिकाकर्ता की ओर से चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की गई थी। जिसके बाद कोर्ट ने इस याचिका पर 14 जुलाई को सुनवाई करने का आदेश दिया था।
याचिका में कहा गया है नीट-यूजी की परीक्षा सीयूईटी की परीक्षा से टकरा रही है। सीयूईटी की परीक्षा 15 जुलाई से शुरू हो रही है।
17 जुलाई से नीट-यूजी की परीक्षा
याचिका में कहा गया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा था कि सीयूईटी की परीक्षा का शेड्यूल तैयार करते समय नीट-यूजी का ध्यान रखा जाएगा। लेकिन नीट-यूजी की परीक्षा 17 जुलाई को हो रही है। परीक्षा शुरू होने में अब अधिक दिन नहीं बचे हैं। इसलिए समझा जा रहा है कोर्ट परीक्षा पर रोक लगाने का निर्देश नहीं जारी करेगा।