बाहरी उत्तरी जिले के अलीपुर इलाके स्थित एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार शुक्रवार दोपहर अचानक भरभराकर गिर गई। जिसमें पांच मजदूरों की मौत हो गई। जबकि नौ लोगों का उपचार चल रहा है। खबर लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12.42 बजे सूचना मिली कि अलीपुर के बकोली गांव स्थित चौहान धर्मकांता के पास एक गोदाम की दीवार गिर गई है। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां, पुलिस, आपदा प्रबंधन और निगम के कर्मचारी पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। अतुल गर्ग के अनुसार, मलबे से चार लोगों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं बाहरी उत्तरी जिला पुलिस का कहना है कि मलबे से अभी तक 14 लोगों को बाहर निकाला गया है। जिसमें से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि नौ लोगों का उपचार चल रहा है। जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गोदाम अवैध रूप से बन रहा था, जिसकी लिखित में शिकायत के बावजूद भी निर्माण कार्य को नहीं रोक गया।
ये भी पढ़ें – फिर बढ़े कोरोन मरीज! 24 घंटे में मिले इतने संक्रमित, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा
पीएम ने व्यक्त की संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त की है। इस संदर्भ में उन्होंने एक ट्वीट किया है।
Join Our WhatsApp CommunityAnguished by the mishap in Alipur, Delhi. My thoughts are with those who have lost their loved ones. I pray that those who are injured recover at the earliest: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 15, 2022