पटना पुलिस की इनपुट पर शनिवार को यूपी एटीएस ने लखनऊ से नूरुद्दीन उर्फ जंगी को गिरफ्तार किया है। दावा किया जा रहा है कि बिहार में पीएफआई कनेक्शन सामने आने के बाद वह पटना से भागकर लखनऊ में छिप गया था। पटना के फुलवारी शरीफ में पीएफआई की आतंकी फैक्टरी का खुलासा हुआ है। इस टेरर मॉडयूल में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी प्रकरण से जुड़ा नूरुद्दीन लखनऊ में छिपा हुआ था, जिसकी तलाश पटना पुलिस को दी। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई मुखबिर तंत्र और सर्विलांस सेल को लगाया गया था। तभी एक सूचना मिली कि नुरुद्दीन लखनऊ में छिपा हुआ है और पटना पुलिस ने यूपी एटीएस से मदद मांगी। जिसके बाद उसे लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें – गजवा ए हिंद की थी योजना, इस्लामी देशों में नेटवर्क! जानिये कौन है बिहार का ताहिर
प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि नूरुद्दीन पेशे वकील है। वह पीएफआई के सदस्यों की मदद करता था। कानूनी कार्रवाई के बाद उसे पटना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस अबतक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Join Our WhatsApp Community